गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने मध्य प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सरकार को भेजा ज्ञापन
छतरपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले ने ग्रामीण एवं कस्बाई पत्रकारों की समस्याओं का अध्ययन करने दो वर्ष प्रदेश का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्रामीण एवं कस्बाई पत्रकारों की समस्याओं को नजदीकी से अध्ययन किया। संगठन के बैनर से प्रदेश सरकार को गत दिवस ज्ञापन दिया गया जिसमें लघु समाचार पत्रों एवं सप्ताहिक समाचार पत्रों को विज्ञापन प्रदान कराने, ग्रामीण एवं कस्बाई पत्रकारों का नाम जिला जन सम्पर्क कार्यालय में दर्ज कराने, अधिमान्यता प्रदान कराने की प्रमुख पत्रकारो की समस्याओं के संम्बन्ध में सरकार को ज्ञापन के माध्यम से लिखा गया। मध्य प्रदेश की सकारात्मक समाचार सेवा बेब साईट /पोर्टल का भी संचालन हो रहा है । इस समाचार सेवा www.ganeshshankarsamacharsewa.in को प्रदेश के लाखों लोगों ने अवलोकन कर सराहना की है ।
प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले ने प्रेस को दी जानकारी में कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के पत्रकारो की समस्याओं के संम्बन्ध में मध्य प्रदेश के सभी जिला में पत्रकार भवनों का निर्माण कराया जावे। मध्य प्रदेश में बेटी दिवस मनाया जाये। अधिमान्य पत्रकारो को क्या मिल रही है सुविधा, उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए । भोपाल शहर में पत्रकारों को दी जा रही सुविधाओं एवं उनके कार्यों का प्रतिवर्ष समीक्षा करने की बात की गई है । प्रदेश सरकार से यह भी मांग की गई है कि गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब पत्रकार कल्याण आयोग. का गठन होना चाहिए । जिसमें प्रदेश में संचालित अनेक संगठनों के प्रतिनिधिओं को शामिल किया जाये। पत्रकार कल्याण आयोग के दो सदस्यों को कैबनिट एवं राज्य स्तरीय मंत्री का दर्जा एव सुविधाये प्रदान कराने की मांग की गई है । संगठन ने मांग की है कि प्रेस शब्द का दुरूपयोग रोका जाए। प्रदेश के अंदर कथित व्यक्ति अपने बाहनों, आवासीय मकानों पर प्रेस के बोर्ड लगा कर प्रेस के नियमों का उल्लंघन करते है ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है । तहसील स्तर पर पत्रकारो की कार्यशाला का आयोजन आवश्यक किया जाये।
राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकारो जिला के किसी भी विश्राम गृह /सर्किट हाउस में भ्रमण के दौरान ठहरने की निःशुल्क सुविधा दी जावें । अधिमान्य पत्रकारों प्रदेश के दर्षनीय एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जावे:- )तहसील एंव जिला स्तर पर आवास समितियाॅ बनाई जाए जिला जिससे आर्थिक रूपसे कमजोर पत्रकारों को इस सुविधा का लाभ मिल कसें ।
प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के पत्रकारों की मार्गदर्शिका पत्रिका का प्रकाशन कराया जाये, जिसमें एक सुझाव रख कर मांग की जा रही है कि मध्य प्रदेश के सभी जन सम्पर्क विभाग में सूचीवद्ध सभी संपादक/ स्वतंत्र पत्रकारों/ ब्यूरो चीफ/ प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया/ पंजीवध्द बेब साईट/पोर्टल के संचालक/संपादकों की सूची नाम पता मेल आई डी सहित प्रदेश के पत्रकारों की मार्गदर्षकिा पत्रिका का प्रकाशन कराया जावें । इस मार्गदर्शिका में प्रदेश के विभागीय विज्ञापन / प्रतिष्ठानों के विज्ञापन लेकर प्रकाशन किया जा सकता है ।