बंधु बिहारी ख़रीदा, खाई लिट्टी भी
कुमोद कुमार/ पटना : गांधी मैदान में 4 फरवरी से 14 फ़रवरी तक चलने वाले सीआरडी के 23वे पुस्तक मेला के तीसरे दिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पहुँचे। उनके साथ बिहार सरकार के कई आला अधिकारी पुस्तक मेले पहुँचे ,मंत्री तेजप्रताप ने हर स्टॉल पर जाकर बारीकी से जाना और समझा। विशेषकर मेक इन इंडिया के बने सामानों और हस्तकला से निर्मित कलाओं को जाना और परखा। वही दूसरी ओर हर प्रकाशन में जाकर नये - नये लेखक के नवीनतम किताबो को देखा खासकर उन्होंने प्रभात प्रकाशन में जाकर नीतीश और लालू पर लिखी पुस्तक बंधु बिहारी को अपने हाथ से पढ़ा और ख़रीदा। खास बात यह रही कि तेजप्रताप ने अपने पुराने अंदाज में लिट्टी चोखे और आइसक्रीम के स्टॉल पर जाकर लिट्टी और चोखे का भी लुत्फ़ उठाया और आइसक्रीम खायी । वही दूसरी और पुस्तक प्रेमियो के लिए पुस्तक मेला काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं। लोग एक्स्ट्रा किताब खरीद रहे हैं। डिजिटल पेमेंट के कारण लोग किताब को बिक्री बढ़ रही हैं लोगो को नए और पुराने पुस्तकें काफी लुभा रही हैं वही राजकमल प्रकाशन में 2 पुस्तकें खरीदने पर एक मुफ्त में दी जा रही हैं, दूसरी ओर राजकमल प्रकाशन के अलिंद महेश्वरी ने कहा कि पुस्तक प्रेमियो को ध्यान में रखते हुए डिजिटल पेमेंट की सुविधा होने से लोग अधिक किताब खरीद रहे हैं क्योंकि अब उन्हें केश नही होने पर भी परेशानी नही होगी ।सोमवार के दिन होने के कारण खाशकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने स्कूल के छुट्टी होने पर देर शाम तक अपने परिवारों और बच्चे के साथ किताबो की खरीददारी करने और परिवारों के साथ पुस्तक मेला में घूमने फिरने का मौका नही छोड़ा।वही पटना पुस्तक मेला परिसर के भोजपुरी मुक्ताकाश मंच पर डीपीएस स्कूल पटना के स्कूली बच्चो के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर नुक्क्ड़ नाटक कर स्वच्छ भारत अभियान पर अपने आस पास घरों और मोहल्लों साफ सुथरे रखने का लोगो का संदेश दिया कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति गानों पर डांस करके किया शाम को हुए इस कार्यक्रम में मौजूद डीपीएस स्कूल के प्राचार्य और कई शिक्षक और शिक्षिकाये और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।