सहारनपुर/ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात पर हुए विवाद में पडोसी ने एक पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार आशीष शर्मा और इसके भाई आशुतोष की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए उनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है।
सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि कूड़ा और गोबर डालने को लेकर 26 वर्षीय आशीष का पडोसी महिपाल सैनी से विवाद हो गया था। इस बात पर महिपाल और उसके पुत्रों ने आशीष और उसके भाई को गोली मार दी। गंभीर रुप से घायल दोनों भाईयों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है। घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
पत्रकार संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तार करने के साथ ही पत्रकार आशीष शर्मा की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिजनों को मिले 50-50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है।