उत्कृष्ट ब्लॉग लेखन के लिए भी मिल चुका है कई पुरस्कार
पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ हिंदी पत्रकारों में शामिल तारकेश कुमार ओझा को मथुरा से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक विषबाण ने श्रीमती लीलावती स्मृति सम्मान से सम्मानित किया है।
यह सम्मान समारोह विगत 28 फरवरी को मथुरा में आयोजित था। यद्यपि इस अवसर पर ओझा उपस्थित नहीं हो सके। लेकिन संस्थान की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया गया। समारोह में रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। बताते चलें कि तारकेश कुमार ओझा हास्य - व्यंग्य समेत सम- सामयिक विषयों पर निरंतर लेखन कर रहे हैं। उत्कृष्ट ब्लॉग लेखन के लिए भी उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं।