अंकारा/ तुर्की के अधिकारियों ने सोमवार से हिरासत में रखे गए विपक्ष के एक प्रमुख समाचारपत्र के नौ पत्रकारों की आज औपचारिक गिरफ्तारी का आदेश दिया। यह जानकारी ब्राडकास्टर एन टी.वी ने दी है।
कमहुरियत समाचारपत्र के प्रधान संपादक तथा उनके सहयोगियों को जुलाई में सरकार का तख्ता पलटने के प्रयास के समर्थन के आरोप में हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सीमा का उल्लंघन कर न केवल उनको हिरासत में लिया बल्कि उनके घरों की तलाशी भी की थी। इस्तांबुल में सरकारी अभियोजकों ने बताया कि कमहुरियत समाचारपत्र के पत्रकार उन कुछ मीडिया कर्मियों में है,जो अब भी राष्ट्रपति तैयप एर्दोगल की आलोचना कर रहे हैं।