पत्रकारिता विभाग के छात्रों के साथ बीपीएससी के सदस्यों ने ली शपथ
साकिब ज़िया/पटना/ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में दैनिक भास्कर के 'नकल अब बिहार छोड़ो' अभियान को बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्यों का भी साथ मिला। विद्यार्थियों को शपथ दिलाने के लिए प्राचार्य प्रो. तपन कुमार शांडिल्य स्वयं आगे आए। बच्चों को शपथ दिलाए जाने के दौरान बीपीएससी के सदस्यों रामकिशोर सिंह व शक्ति सामंत भी कॉलेज ऑफ कॉमर्स , आर्ट्स एंड साइंस पहुंचे और उन्होंने भी शपथ ग्रहण किया और विद्यार्थियों को नकल से दूर रहने की बात कही।
कॉलेज ऑडिटोरियम में बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने दैनिक भास्कर की इस पहल को शानदार करार दिया। साथ ही शिक्षकों प्रो. संतोष कुमार, प्रो. नरेंद्र कुमार, प्रो. विजय कुमार, डॉ. कौशलेंद्र कुमार सिंह,डॉ. अफरोज अशरफी,डॉ. मुनव्वर फजल ने कहा कि कक्षाओं में भी हम विद्यार्थियों को नकल से दूर रहने की प्रेरणा देंगे। नकल ने प्रदेश की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। मौके पर कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तथा शपथ समारोह में भाग लिया। इस दौरान विभाग के समन्वयक डॉ.तारिक फ़ातमी, गेस्ट फकैल्टी भवेश चंद और साकिब ज़िया भी मौजूद थे। पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने अपने स्तर से इस संदेश को समाज में फैलाने की बात कही। दैनिक भास्कर के इस कार्यक्रम से निश्चित तौर पर लोगों में एक प्रकार से चेतना आएगी।