मीडिया से जुड़े अनेक ओपन कम्पटीशन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
नई दिल्ली /टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग दिल्ली के विद्यार्थियों को अपने हुनर से सबको अवगत कराने और एक स्टार्ट अप देने का एक बेहतरीन सुअवसर मीडिया एकेडमिक फेस्ट: वर्चस्व – 2019 लेकर आ रहा है. उक्त मीडिया एकेडमिक फेस्ट का आयोजन आगामी 22 अक्टूबर 2019 को फर्स्ट राउंड टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज मधुबन चौक और 23 अक्टूबर को दिल्ली हॉट, पीतमपुरा में फ़ाइनल राउंड का आयोजन कर रहा है. संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार ने बताया कि वर्चस्व 2019 का समापन समारोह 23 अक्टूबर 2019 को पीतमपुरा स्थित दिल्ली हाट में होगा जिसमें श्री मनोज तिवारी, (सांसद व बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे|
कार्यक्रम की शुरुआत टेक्निया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष श्री राम कैलाश, निदेशक डॉ. अजय कुमार राठौर और डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी के हाथों किया जाएगा. डॉ. गुप्ता कार्यक्रम के बारे बताते हुए कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थी अपने ज्ञान और कौशल का प्रर्दशन कर अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. निदेशक डॉ. अजय कुमार राठौर ने वर्चस्व कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया मीट के वर्चस्व कार्यक्रम में संचार एवं अभिव्यक्ति से जुड़े आर जे हंट, फोटोग्राफी, मैगजीन कवर डिजाइनिंग, कैप्शन राइटिंग, रंगोली मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, नेल आर्ट, कार्टूनिंग, जस्ट ए मिनट (हिंदी), क्रिएटिव राइटिंग, कविता पाठ, स्टैंड अप कॉमेडी नुक्कड़ नाटक, मोनो एक्टिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, फैशन परेड, और मिस्टर व मिस वर्चस्व – 2019 जैसे कुल 22 कार्यक्रम आयोजित है. डॉ. ए. के. श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्चस्व कार्यक्रम – 2019 पूरी तरह से दिल्ली के सभी कॉलेज के छात्र और छात्राओं के लिए ओपन है.