कोलसिया में शेखावाटी के पहले सामुदायिक एफ.एम. आकाशवाणी का उद्घाटन
रमेश सर्राफ/ झुंझुनू। केन्द्रीय रोजगार एवं श्रम मंत्री शीशराम ओला ने कहा है कि एफ.एम. चैनल क्षेत्र में शिक्षा, सरकारी योजनाओं एवं लोगों को जागरूक करने में महत्पूर्ण भूमिका निभाएगा एवं एफ.एम. चैनल भाईचारा, सद्भावना एवं क्षेत्र के विकास में विशेष योगदान देगा। वे कल जिले के कोलसिया ग्राम में कमलवाणी एफ.एम. रेडियो स्टेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होने इसे ग्रामीण क्षेत्र के लिये एक विशेष तोहफा बताते हुए कहा कि रेडियो के कार्यक्रमों की आज के दौर में महती आवश्यकता है।
उन्होने रेडियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र का पहला सामुदायिक आकाशवाणी केन्द्र कोलसिया जैसे एक छोटे से गांव में प्रारम्भ होना यह दर्शाता है कि विकास के मामले में अब गांव भी शहरों से कम नहीं हैं। ओला ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब गांव-गांव में अस्पताल,स्कूल,बैंक व सभी जनोपयोगी आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कमल निष्ठा संस्थान परिसर में एफ.एम. के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को संबोधित किया और इस मौलिक पहल के लिए कमलनिष्ठा संस्थान के अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी।
इस एफ.एम. चैनल से जुड़े भारत सरकार के अधिकारी चिंरजी लाल कटारिया ने कमलवाणी रेडिय़ो के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस एफ.एम. की फ्रीक्वेन्सी 90.4 है तथा एफ.एम. को 30 किलो मीटर के रेडियस में सुना जा सकता है, जिसमें पर्यावरण, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, बच्चों से संबंधित एवं अन्य मनोजरंक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह के दौरान कमलनिष्ठा संस्थान के सचिव डॉ. डीपी सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, पाण्डुचेरी के पुलिस महानिरीक्षक रणवीर सिंह कृष्णिया, दिल्ली पुलिस के सहायक कमिश्नर संजीव तोमर, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के डीन प्रो.एस.के.सहारण आदि उपस्थित थे। समारोह के दौरान ही डॉ. नंदकिशार पूनियां को इस एफ.एफ. की स्थापना में महत्पूर्ण भूमिका निभाने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओला ने एक पुस्तक विजवल बेसिक का अनावरण भी किया। इस अवसर पर मुम्बई से आये राजस्थानी फिल्मों पटेलण, दंगल के प्रमुख कलाकारों द्वारा सतरंगी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।