नौकर शाही डॉट कॉम के संपादक हैं इर्शादुल हक
न्यूयार्क स्थित इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन व फोर्ड फाउंडेशन के इटरनेशनल फेलोशिप प्रोग्राम (आईएफपी) के तहत नौकर शाही डॉट कॉम के संपादक इर्शादुल हक को आईएफपी एलुमनाई अवार्ड के लिए चुन लिया गया है।
फोर्ड फाउंडेशन की टीम ने इर्शादुल के काम और आइडिया सम्बन्धी प्रस्ताव का सघन अध्ययन किया, फिर उसने प्रस्ताव को अपनी कसौटी के अनुकूल पाया। अब उसने अंतिम रूप से इनके चयन की औपचारिक घोषणा कर दी है।
अगले कुछ महीनों तक उन्हें हाशिये के समाजों (अल्पसंख्यक समुदायों, दलितों, पिछड़ों) पर काम करना है. आने वाले दिनों में लोग इस काम को पुस्तक के रूप में भी देख सकेंगे।