बिहार से अकेले डा. देवाशीष बोस
मधेपुरा / इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट से सम्बद्ध वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ बिहार के प्रदेश महासचिव डा. देवाशीष बोस छह दिवसीय श्रीलंका यात्रा के लिए रवाना हो गये। वरीय पत्रकार डा. बोस इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के तीस सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल में बिहार से अकेले हैं। उनके सुदीर्घ हिन्दी पत्रकारिता की सेवा के लिए श्रीलंका पत्रकार एशोसिएशन, कोलम्बो ने डा. बोस को आमंत्रित किया है। इस प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व फेडरेशन के अध्यक्ष के. विक्रम राव तथा महासचिव परमानन्द पाण्डेय करेंगे। जिसमें दिल्ली, आसाम, राजस्थान, तमिलनाडू, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के पत्रकार शामिल हैं।
श्रीलंका पत्रकार एशोसिएशन, कोलम्बो के विदेश सचिव कुरूलू कान्याकारावाना ने डा. बोस के श्रीलंका प्रवास के लिए 17ए, 2/1 स्टैंले तिलकरत्ने मवाथा, नूगेगौडा, कोलम्बो में आवासीय सुविधा उपलब्ध कराया है। इससे पूर्व श्रीलंका पत्रकार एशोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल भारत के दौरे पर दिल्ली और हरिद्वार आया था। विगत वर्ष हरिद्वार में आयोजित पर्यावरण और नदी सफाई से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ही श्रीलंका पत्रकार एषोसिएशन ने भारतीय प्रतिनिधि मण्डल को अमंत्रित किया था। मधेपुरा के वरीय पत्रकार डा. बोस तीन दशक से अधिक अपने पत्रकारिता जीवन में आज, आर्यावर्त, नवभारत टाईम्स, दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, प्रभातखबर, राष्ट्रीय सहारा दैनिक समाचार पत्रों के अलावा समाचार अभिकरण यूएनआई, हिन्दुस्थान समाचार, हिन्दी साप्ताहिक रविवार, इण्डिया टूडे, चैथी दुनिया, संस्कार पत्रिका के अलावा आकाशवाणी, दूरदर्षन, सहारा समय, स्टार न्यूज, आजतक, इण्डिया न्यूज, एनडीटीवी आदि के लिए अपनी सेवायें दे चुके हैं। भारतीय पत्रकारों के प्रतिनिधि मण्डल में शामिल होकर श्रीलंका जाने पर अमिताभ कुमार, दिनेश सिंह, रूपेश कुमार, कौषल कुमार, ब्रजेष कुमार, अजय कुमार, याहिया सिद्धिकी, कोनेन बसीर, शंकर कुमार, उदय झा, संजय सुमन, मनीष अकेला, डा. ईष्वर भगत, रजीर्वूरहमान, मोतीवूर्ररहमान, दयानंद भारती तथा संजय सोनी आदि पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी है।