बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालकों ने लिखी है पुस्तक
पुणे । बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक डॉ. जवाहर कर्नावट एवं सहायक महाप्रबंधक श्री देवेन्द्र कुमार खरे द्वारा आधुनिक भारतीय बैंकिंग – सिद्धांत एवं व्यवहार विषय पर लिखित पुस्तक का लोकार्पण वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुणे में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के सचिव श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, (आईएएस) ने किया.
उल्लेखनीय है कि बैंकिंग विषयों पर हिन्दी में उपयुक्त संदर्भ सामग्री की आवश्यकता बढ़ती जा रही है और ऐसे में वित्तीय क्षेत्र से जुड़े कर्मियों के लिए यह पुस्तक एक महत्वपूर्ण संदर्भ सामग्री के रूप में उपयोगी सिद्ध होगी. इस अवसर पर बैंक की हिंदी पत्रिका ‘अक्षय्यम’ का नवीन अंक भी जारी किया गया.
इस अवसर पर वित्तीय सेवाएं विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. वेदप्रकाश दूबे, विजया बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री बी.एस. रामाराव, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महाप्रबंधक श्री रवि कुमार अरोरा तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं के वरिष्ठ कार्यपालक भी उपस्थित थे.