नागपुर/ पत्रकारिता और कला के क्षेत्र में महाराष्ट्र सरकार का प्रतिष्ठित बाबूराव विष्णु पराडकर स्वर्ण पुरस्कार के लिये इस वर्ष श्रीकृष्ण नागपाल को चुना गया है. नागपुर से प्रकाशित और प्रसारित चर्चित साप्ताहिक "राष्ट्र पत्रिका" और "विज्ञापन की दुनिया " के संपादक, साहित्य और पत्रकारिता से जुडे श्री कृष्ण नागपाल को उनकी कृति "आईना तो देखो जरा " के लिए इस वर्ष महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई द्वारा पुरस्कार के लिये चयन हुआ है.
एक समारोह में श्री नागपाल को यह पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अन्तर्गत विशेष प्रशस्ति पत्र , शाल, श्रीफल तथा पैंतीस हजार रूपये नकद राशि दी जाती है. इसके पूर्व 2018 में उनकी कृति को "मुंशी प्रेमचंद पुरस्कार (कहानी) मिल चुका है। नागपुर के पत्रकारिता क्षेत्र से संबद्ध वरिष्ठ पत्रकारों एवं साहित्य रचनाधर्मिता से जुडी. अनेक हस्तियों ने श्री कृष्ण नागपाल को शुभकामनायें प्रेषित की है.