Menu

 मीडियामोरचा

____________________________________पत्रकारिता के जनसरोकार

Print Friendly and PDF

​अब कोई रिपोर्टर शहीदों के गाँव घर जाकर भावुकता का उन्माद नहीं फैलायेगा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा

रवीश कुमार/ कई बार किसी क़दम की पहली प्रतिक्रिया भी देखी जानी चाहिए । जैसे ही ख़बर आई कि प्रधानमंत्री मोदी लाहौर जा रहे हैं, सुनकर ही अच्छा लगा । दुश्मनी हो या दोस्ती भारत पाकिस्तान संबंधों में हम बहुत औपचारिक हो गए थे । पाकिस्तान को धमकाना चुनावी नौटंकी तो दो चार नपे तुले वाक्यों में दोस्ती की बात उससे भी ज़्यादा नक़ली लगने लगी थी । मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को बुलाकर ही संदेश दे दिया कि वे भारत पाक संबंधों में एलान-वेलान का सहारा नहीं लेंगे । औपचारिक की जगह आकस्मिक नीति पर चलेंगे । फिर भी लोग औपचारिकता का ही रास्ता देखते रहे । संबंधों में कितना सुधार हुआ या हो रहा है ये तो अब नरेंद्र-नवाज़ ही जाने लेकिन दोनों ने मीडिया संस्थानों में भारत पाकिस्तान बीट को मिट्टी में मिला दिया है !

लाहौर जाकर नरेंद्र मोदी ने दोस्ती की चाह रखने वाले दिलों को धड़का दिया है । जो लोग भारत पाकिस्तान को भावुकता के उफान में देखते हैं उन्हें लाहौर जाकर प्रधानमंत्री ने करारा जवाब दिया है । प्रधानमंत्री ने ख़ुद को भी जवाब दिया है । उनके राजनैतिक व्यक्तित्व की धुरी में पाकिस्तान भी रहा है । लोकसभा चुनावों के दौरान इंडिया टीवी के मशहूर शो आपकी अदालत में कहा था कि पाकिस्तान के साथ ये लव लेटर लिखना बंद होना चाहिए । पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना होगा । सबको लगा था कि लव लेटर वाला नहीं बल्कि लेटर बम वाला नेता मिल गया है !

मुल्कों की कोई एक भाषा नहीं होती । समय समय पर भाषा का संदर्भ बदल जाता है । प्रधानमंत्री का लाहौर जाना मेरे लिए तो लव लेटर लिखने जैसा ही है । हर लिहाज़ से अच्छा है । पहली बार लगा कि काश मैं भी होता उनके साथ ! पाकिस्तान की उनकी नीति को जो लोग हमेशा उनके चुनावी भाषणों के फ़्रेम में देखने के आदी रहे हैं वो ग़लती कर रहे हैं । उन्होंने तब भी गलती की जब वे इन धमकियों को गंभीरता से ले रहे थे ! अब भी ग़लती कर रहे हैं जो लाहौर यात्रा को लेकर बातचीत का ड्राफ़्ट मांग रहे हैं ।

लाहौर जाकर प्रधानमंत्री ने उन न्यूज़ एंकरों को भी समझा दिया है जो शहीद परिवारों और जवानों के प्रवक्ता बनकर अपने आप को सीमा पर खड़े जवान का दिल्ली में प्रहरी समझ रहे थे । दर्शक भी देख रहे होंगे कि ये लोग पाकिस्तान को लेकर नक़ली राष्ट्रवादी उन्माद फैला रहे थे । जिसके प्रभाव में सुषमा स्वराज ने एक सर के बदले दस सर लाने का बयान दिया था । अब कोई रिपोर्टर शहीदों के गाँव घर जाकर भावुकता का उन्माद नहीं फैलायेगा । टीआरपीवादी की शक्ल में राष्ट्रवादी बनकर हर शहादत पर अवार्ड वापसी की बात करने की बचकानी हरकत नहीं करेगा । प्रधानमंत्री मोदी ने इन सबको अच्छा पाठ पढ़ाया है ।

सीमा पर होने वाली शहादत को लेकर राजनीतिक रूप से बीजेपी भी भाषाई उन्माद फैलाने में लगी थी लेकिन क्या यह बातचीत की बात करने वालों और उन्माद का विरोध करने वालों की जीत नहीं है ? क्या बीजेपी आज पहले से बेहतर नहीं महसूस कर रही होगी ? बिल्कुल उसे भी अच्छा लगा है कि उनके नेतृत्व में आगे बढ़ने की चाहत है । हम तो तब भी कहते थे कि सीमा पर गोलीबारी और आतंकवादी घटनाओं को उन्माद के प्रभाव में नहीं देखा जाना चाहिए । जो लोग चुनावी रैलियों में पाकिस्तान को सबक सीखाने वाला भाषण सुनकर लौटे थे उनके लिए यह कितना अच्छा मौका है । सीखने, समझने और सुधरने का मौका कि चुनावी भाषणों पर ताली बजाने का सुख और राज चलाने की व्यावहारिकता का सुख-दुख अलग होता है । उन्हें कुछ वक्त के लिए अकेलापन लगेगा लेकिन वे भी समझ जायेंगे कि उनके नेता ने अच्छा क़दम उठाया है ।

प्रधानमंत्री मोदी की लाहौर यात्रा का स्वागत होना चाहिए । उन्होंने मीडिया, सोशल मीडिया और राजनीतिक समाज से पाकिस्तान को लेकर उन्माद फैलाने वालों को किनारे लगाने का सुनहरा मौका दिया है । मनमोहन सिंह में यह साहस नहीं था । वे बीजेपी के हमलों के आगे झुक गए । बिरयानी वाले संवाद से ऐसे डर गए जैसे पाकिस्तान में बिरयानी ही न बनती हो । जैसे पाकिस्तानी तभी बिरयानी खाते हैं जब हिंदुस्तानी खिलाते हैं ! प्रधानमंत्री मोदी साहसिक हैं । जोखिम लिया है तो कुछ भी हो सकता है । अच्छा भी हो सकता है ।

पाकिस्तान और भारत के बीच कुछ तो चल रहा है । हो सकता है कोई पर्दे के पीछे से चला भी रहा हो । युद्ध विकल्प नहीं है वरना पश्चिमी ताक़तें अफ़ग़ानिस्तान, सीरिया और इराक़ जैसे हालात इधर भी पैदा कर देंगी । भारत पाकिस्तान के बीच कुछ भी अचानक और आमूलचूल नहीं होगा । यही क्या कम है कि दोनों नेता जब चाहें एक दूसरे के यहाँ आने जाने लगें । बस ज़रा स्टील कारोबारी की मध्यस्थता या उपस्थिति की बात खटकती है । जिस मसले के लिए सीमा पर हमारे जवान रोज़ शहीद हो रहे हैं उसके लिए गुप्त रूप से किसी कारोबारी की जरूरत पड़े, थोड़ा ठीक नहीं लगता । अगर कारोबारी ये काम कर सकते हैं तो कूटनीति वाले विद्वानों को कुछ दिन के लिए आराम देने में कोई हर्ज नहीं !

बेशक चुनौतियाँ आएँगी तब हो सकता है कि भारत पाकिस्तान को लेकर फिर से सवाल बदल जायें । लेकिन इसी अंदेशे में नकारात्मक हुआ जाए यह ठीक नहीं । जब ऐसी कोई चुनौती आएगी तो प्रधानमंत्री जवाब देंगे कि उन्हें ऐसा क्या लगा था कि वे पाकिस्तान पर भरोसा करने लगे । लाहौर जाने लगे । अगर आप इस सवाल का जवाब चाहते ही हैं तो किसी बिज़नेस बीट के पत्रकार से पूछ लीजियेगा । भारत पाक और कश्मीर बीट के प्रोफेसर हो चुके पत्रकारों को तो यही समझ नहीं आ रहा कि पीएम जो भी कर रहे हैं उन्हें ख़बर क्यों नहीं लग पाती।

(रवीश जी के ब्लॉग कस्बा से साभार) 

Go Back

Comment

नवीनतम ---

View older posts »

पत्रिकाएँ--

175;250;e3113b18b05a1fcb91e81e1ded090b93f24b6abe175;250;cb150097774dfc51c84ab58ee179d7f15df4c524175;250;a6c926dbf8b18aa0e044d0470600e721879f830e175;250;13a1eb9e9492d0c85ecaa22a533a017b03a811f7175;250;2d0bd5e702ba5fbd6cf93c3bb31af4496b739c98175;250;5524ae0861b21601695565e291fc9a46a5aa01a6175;250;3f5d4c2c26b49398cdc34f19140db988cef92c8b175;250;53d28ccf11a5f2258dec2770c24682261b39a58a175;250;d01a50798db92480eb660ab52fc97aeff55267d1175;250;e3ef6eb4ddc24e5736d235ecbd68e454b88d5835175;250;cff38901a92ab320d4e4d127646582daa6fece06175;250;25130fee77cc6a7d68ab2492a99ed430fdff47b0175;250;7e84be03d3977911d181e8b790a80e12e21ad58a175;250;c1ebe705c563d9355a96600af90f2e1cfdf6376b175;250;911552ca3470227404da93505e63ae3c95dd56dc175;250;752583747c426bd51be54809f98c69c3528f1038175;250;ed9c8dbad8ad7c9fe8d008636b633855ff50ea2c175;250;969799be449e2055f65c603896fb29f738656784175;250;1447481c47e48a70f350800c31fe70afa2064f36175;250;8f97282f7496d06983b1c3d7797207a8ccdd8b32175;250;3c7d93bd3e7e8cda784687a58432fadb638ea913175;250;0e451815591ddc160d4393274b2230309d15a30d175;250;ff955d24bb4dbc41f6dd219dff216082120fe5f0175;250;028e71a59fee3b0ded62867ae56ab899c41bd974

पुरालेख--

सम्पादक

डॉ. लीना