Menu

 मीडियामोरचा

____________________________________पत्रकारिता के जनसरोकार

Print Friendly and PDF

अब मीडिया के लिए भी क्यों न हो "केवल वयस्कों के लिए" जैसी श्रेणी

संजीव शर्मा (साई फीचर्स) / क्यों न अब मीडिया अर्थात् मौजूदा दौर के न्यूज़ चैनलों, अख़बारों और समाचार पत्र- पत्रिकाओं और वेबसाइटों पर उनकी विषय-वस्तु के मुताबिक केवल वयस्कों के लिए जैसा कोई टैग लगाना चाहिए? हो सकता है यह सवाल सुनकर आपको आश्चर्य हो और आप प्रारंभिक तौर पर इससे सहमत भी न हो लेकिन यदि आप इस लेख की पूरी बात पर गंभीरता से विचार करेंगे तो शायद आपको भी इस सवाल में दम नज़र आ सकता है। देश में कई बातों को बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता इसलिए केवल वयस्कों के लिए नामक श्रेणी को बनाया गया। इसका उद्देश्य बच्चों या अवयस्कों को ऐसी सामग्री से दूर रखना है जो उम्र के लिहाज़ से उनके लिए उपयुक्त नहीं मानी जा सकती क्योंकि वयस्कों के लिए निर्धारित सामग्री देखने से उनके अपरिपक्व मन पर गहरा असर पड़ सकता है। फिलहाल यह आयु सीमा 18 साल है। यही कारण है कि हिंसात्मक दृश्यों से भरपूर फिल्मों, अश्लीलता परोसने वाले कार्यक्रमों, फूहड़ भाषा का इस्तेमाल करने वाली पत्रिकाओं और इन विषयों पर केंद्रित चित्रों का प्रकाशन-प्रसारण करने वाली सामग्री को बच्चों से दूर रखने के लिए उन पर साफ़ तौर पर इस बात का उल्लेख किया जाता है कि यह सामग्री केवल वयस्कों के लिए है। कानून व्यवस्था से जुडी एजेंसियां भी इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि वयस्कों के लिए निर्धारित सामग्री गलती से भी बच्चों या अवयस्कों तक न पहुंचे।

सरकार की इस नीति का कड़ाई से पालन भी किया जाता है तभी तो कई लोकप्रिय फ़िल्में भी वयस्कों के टैग के कारण बच्चों की पहुँच से बाहर रहती हैं। उदाहरण के तौर पर हम उत्सव, एक छोटी से लव स्टोरी, फायर,डर्टी पिक्चर और इसके जैसी उन तमाम फिल्मों के नाम ले सकते हैं। कमाई के लिहाज से इन सभी फिल्मों ने अपने निर्माताओं का खजाना भर दिया था परन्तु इनमें से कुछ फ़िल्में ऐसी भी रही जिन्होंने देश के सभी प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में सफलता के झंडे भी गाड़े लेकिन इस सबके बावजूद बच्चे इन्हें सिनेमाघरों में जाकर नहीं देख सकते। अब बात इस लेख में उठाए गए सवाल की कि बच्चे सिनेमाघरों में जाकर तो इन फिल्मों को नहीं देख सकते लेकिन इन्हीं फिल्मों से सम्बंधित विद्या बालन सहित तमाम अभिनेता-अभिनेत्रियों के श्लील-अश्लील लटके-झटके जब छोटे परदे पर न्यूज़ चैनलों में खबर के नाम पर, मनोरंजक चैनलों में प्रोमो के तौर पर और समाचार पत्र-पत्रिकाओं और न्यूज़ पोर्टल में समीक्षा के नाम पर प्रकाशित-प्रसारित होते हैं तो कोई भी देख सकता है। यहाँ तक कि नन्हे-मुन्ने बच्चे भी पूरे परिवार के साथ बैठकर आज भी विद्या बालन के ऊ लाला का मजा लेते हैं। तब न तो कोई केवल वयस्कों के लिए जैसा टैग होता है और न ही इस कानून का पालन करने वाली सरकारी-गैर सरकारी एजेंसियों को कोई दिक्कत होती है। बात केवल फ़िल्मी दृश्यों भर की नहीं है। दरअसल हमारा यह कानून वयस्कों के लिए खींची गई इस लक्ष्मणरेखा के जरिये बच्चों को हिंसा, बलात्कार, अनैतिक सम्बन्ध, विवाह पूर्व या विवाह पश्चात बनाये जाने वाले अनैतिक रिश्तों, खून-खराबा जैसी तमाम बातों से भी दूर रखता है लेकिन नामी हिंदी-अंग्रेजी समाचार पत्र-पत्रिकाओं में छपने वाली देशी-विदेशी अभिनेत्रियों की अधनंगी तस्वीरें, लाखों में बिकने वाली समाचार पत्रिकाओं द्वारा किये जाने वाले सेक्स सर्वेक्षण, न्यूज़ चैनलों पर दिनभर चलने वाले हिंसात्मक दृश्यों वाले समाचार, सामूहिक बलात्कार की ख़बरों और अश्लीलता परोसने वाले विज्ञापनों और न्यूज़ पोर्टलों/वेबसाइटों द्वारा परोसी जा रही फूहड़ और सेक्स की बहुतायत वाली ख़बरों पर कोई रोक नहीं है। घर में अकेले या परिवार के साथ बच्चे बेरोकटोक इन्हें देखते-पढते-सुनते हैं। अब वह समय भी नहीं रहा कि ऐसा कोई दृश्य आते ही माँ-बाप टीवी बंद कर दें, न्यूज़ चैनल बदल दें या फिर उस समाचार पत्र-पत्रिका को ही छिपा दे। वैसे भी अब तो ऐसी तस्वीरें छापना या सेक्स सर्वे प्रकाशित करना रोजमर्रा की सी बात हो गई है तो अभिभावक भी कब तक और कहाँ तक इस बातों से अपने बच्चों को बचा सकते हैं। अब क्या माँ-बाप बिस्तर से उठते ही अखबार के उन पन्नों को छिपाने के लिए भागे? या एक-एक पन्ना खुद देखकर और सेन्सर कर बच्चों को पढ़ने दें? अखबार-पत्रिकाओं के साथ तो मान लो यह किया भी जा सकता है लेकिन टीवी पर गर्भनिरोधक के विज्ञापनों से लेकर बलात्कार की चित्रांकन सहित दिनभर चलने वाली ख़बरों को कोई भी अभिभावक कब-कब और कैसे रोक सकते हैं।

ऐसी स्थिति में एक ही रास्ता बचता है कि सरकार को समाचार पत्र-पत्रिकाओं की सामग्री, न्यूज़ चैनलों और वेबसाइटों की विषय वस्तु के लिए भी केवल वयस्कों के लिए जैसी कोई श्रेणी बनानी चाहिए। मजे की बात यह है कि छोटे परदे पर आने वाले बिग बॉस जैसे कार्यक्रमों में अश्लीलता को लेकर हायतौबा मचाने वाला मीडिया कभी अपने गिरेबान में झाँककर नहीं देखता कि वो खुद इन कार्यक्रमों को बच्चों तक पहुँचाने में ज्यादा बड़ी भूमिका निभा रहा हैं। यदि कोई कार्यक्रम अश्लीलता फैला रहा है तो समाचार के नाम पर उस कार्यक्रम के फुटेज दिखाना या उन चित्रों को अखबार में छापना भी तो अश्लीलता फ़ैलाने के दायरे में ही आएगा। कार्यक्रमों की इस फेहरिस्त में न्यूज़ चैनलों पर दिनभर प्रसारित तंत्र-मन्त्र, भूत, वारदात, सनसनी और अंधविश्वास बढ़ाने वाले कार्यक्रमों को भी शामिल कर लिया जाए तो फिर पूरे के पूरे समाचार चैनल को ही केवल वयस्कों के लिए की श्रेणी में शामिल करने की नौबत आ सकती है। न्यूज़ पोर्टल या वेबसाइट तो इस मामले में और भी आगे हैं। ज्यादा से ज्यादा लाइकिंग बटोरकर विज्ञापन जुटाने की जद्दोजहद में ये पोर्टल, अश्लील समाचारों की किसी भी सीमा को लांघने के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं। अब तो अंग्रेजी अख़बारों की नक़ल करते हुए हिंदी के कई लोकप्रिय समाचार पत्र भी साप्ताहिक परिशिष्ट के नाम पर प्रतिदिन चिकने पन्नों पर नंगी टांगे, चूमा-चाटी भरे दृश्य और अश्लील बातें छापने लगे हैं। जब सेक्स को महिमा मंडित करने वाली सड़क छाप दफा तीन सौ दो नुमा पत्रिकाएं खुले आम नहीं बेचीं जा सकती तो फिर लगभग इसकी प्रतिकृति बनते जा रहे हिंदी-अंग्रेजी अखबार क्यों खुलेआम बिकने चाहिए? न्यूज़ चैनल भी ख़बरों को लज्ज़तदार अंदाज़ में पेश करने में पीछे नहीं है और सुबह से ही यह बताना शुरू कर देते हैं कि शाम को या रात के विशेष में क्या लज़ीज़ खबर परोसेंगे। ऐसे में घर में एक टीवी वाले परिवारों के सामने क्या विकल्प रह जाता है? पहले अभिभावक समाचार देखने के बहाने से बच्चो को मनोरंजक चैनलों पर प्रसारित व्यस्क जानकारियों से बचा लेते थे पर अब तो न्यूज़ चैनल ही इसतरह की सामग्री का जरिया बन गए हैं तो फिर कैसे बचा जाए। अच्छा, ऐसा भी नहीं है कि इन कार्यक्रमों के जरिए कोई शिक्षात्मक जानकारी मिलती हो बल्कि ये कुंठाएं जगाने और आधा-अधूरा ज्ञान देकर भ्रमित करने का ही प्रयास करते हैं। इसलिए हमें हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखने के कुछ की नीति को त्यागकर इस दिशा में न केवल गंभीरता से विचार करना चाहिए बल्कि समाचार माध्यमों या मीडिया को भी केवल वयस्कों के लिए की श्रेणी में बांटने के लिए मौजूदा कानून में जल्द से जल्द उपयुक्त फेरबदल करना चाहिए।

(लेखक आकाशवाणी सिलचर में समाचार संपादक हैं)

Go Back

Comment

नवीनतम ---

View older posts »

पत्रिकाएँ--

175;250;e3113b18b05a1fcb91e81e1ded090b93f24b6abe175;250;cb150097774dfc51c84ab58ee179d7f15df4c524175;250;a6c926dbf8b18aa0e044d0470600e721879f830e175;250;13a1eb9e9492d0c85ecaa22a533a017b03a811f7175;250;2d0bd5e702ba5fbd6cf93c3bb31af4496b739c98175;250;5524ae0861b21601695565e291fc9a46a5aa01a6175;250;3f5d4c2c26b49398cdc34f19140db988cef92c8b175;250;53d28ccf11a5f2258dec2770c24682261b39a58a175;250;d01a50798db92480eb660ab52fc97aeff55267d1175;250;e3ef6eb4ddc24e5736d235ecbd68e454b88d5835175;250;cff38901a92ab320d4e4d127646582daa6fece06175;250;25130fee77cc6a7d68ab2492a99ed430fdff47b0175;250;7e84be03d3977911d181e8b790a80e12e21ad58a175;250;c1ebe705c563d9355a96600af90f2e1cfdf6376b175;250;911552ca3470227404da93505e63ae3c95dd56dc175;250;752583747c426bd51be54809f98c69c3528f1038175;250;ed9c8dbad8ad7c9fe8d008636b633855ff50ea2c175;250;969799be449e2055f65c603896fb29f738656784175;250;1447481c47e48a70f350800c31fe70afa2064f36175;250;8f97282f7496d06983b1c3d7797207a8ccdd8b32175;250;3c7d93bd3e7e8cda784687a58432fadb638ea913175;250;0e451815591ddc160d4393274b2230309d15a30d175;250;ff955d24bb4dbc41f6dd219dff216082120fe5f0175;250;028e71a59fee3b0ded62867ae56ab899c41bd974

पुरालेख--

सम्पादक

डॉ. लीना