भोपाल/ शोध पत्रिका समागम फरवरी 2018 में 18वे साल में प्रवेश कर रही है। पत्रिका के सम्पादक मनोज कुमार ने बताया कि इस अवसर पर लाइफ मेम्बरशिप 3000 रुपये के स्थान पर मात्र 1500 में दिया जाएगा। साथ में दो मानक स्तर के शोध पत्र का प्रकाशन भी किया जाएगा। समागम यूजीसी से एएप्रूव्ड रिसर्च जर्नल है।
श्री कुमार उम्मीद करते हैं कि शिक्षक, विद्यार्थियों, पत्रकार सभी इससे लाभान्वित होंगे।
संपर्क करें- मोबा. 9300469918 email- samagam2016@gmail.com