शोध पत्र एवं आलेख आमंत्रित
भोपाल/ शोध एवं संदर्भ की मासिक पत्रिका ‘समागम’ जून-2017 का अंक पर्यावरण की दृष्टि से नर्मदा नदी पर केन्द्रित है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 144 दिनों की नमामी नर्मदे सेवा यात्रा के विभिन्न आयामों एवं पर्यावरणीय संदर्भों पर शोध पत्र एवं शोध आलेख आमंत्रित हैं. नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सुझाव भी आमंत्रित हैं. अपनी रचनाएं शोध पत्रिका ‘समागम’ के ईमेल samagam2016@gmail.com पर 5 जून 2017 तक भेजे जा सकते हैं.