पत्रकारिता के लिए अंग्रेजी में जर्नलिज्म शब्द का इस्तेमाल होता है, यह शब्द जर्नल से निकला है। इसका शाब्दिक अर्थ है- दैनिक। दिन प्रतिदिन के क्रियाकलापों, सरकारी बैठकों का विवरण जर्नल में रहता है। यानी दैनिक गतिविधियों का विवरण है जर्नलिज्म।
समाचारपत्रों और पत्रिकाओं के संपादन और लेखन और उससे जुड़े कार्यों को पत्रकारिता के अंतर्गत रखा जाता है। या यों कहें कि समाचारों का संकलन- प्रसारण विज्ञापन की कला और व्यवसायिक प्रबंधन पत्रकारिता है। सामयिक संचार से संबंधित सभी साधन चाहे वह रेडियों, टेलिवीजन हों या अखबार या पत्रिकाएं इसी के अंतर्गत आते हैं।
सी.जी. मूलर के शब्दों में सामयिक ज्ञान का व्यवसाय ही पत्रकारिता है। इसमें तथ्यों की प्राप्ति, उनका मूल्यांकन और ठीक ठीक यानी वास्तविक प्रस्तुतिकरण होता है।
शब्दकोष के अनुसार लिखने का व्यवसाय पत्रकारिता है।
चैम्बर डिक्शनरी कहता है प्रकाशन, संपादन, लेखन और प्रसारणयुक्त समाचार माध्यम का व्यवसाय ही पत्रकारिता है।
सूचना, ज्ञान या विचारों को समीक्षात्मक टिप्पणियों के साथ शब्द, ध्वनि और चित्रों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना ही पत्रकारिता है।
पत्रकारिता- सूचना पहुंचाने का व्यवसाय
मीडिया- सूचना पहुंचाने का माध्यम