कोलकाता । कोलकाता के मशहूर हिन्दी दैनिक "सन्मार्ग" के संपादक हरी राम पाण्डेय को "राइटर्स एण्ड जर्नलिस्ट एसोसियेशन" वाजा इंडिया" के प. बंगाल इकाई का पुनः कार्य. अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
यह मनोनयन पत्र कोलकाता में तमाम पदाधिकारियों- कार्यकर्ताओं की उपस्थित के बीच " वाजा इंडिया" के राष्ट्रीय महासचिव शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी द्वारा प्रदान किया गया।