पटना। शिवशंकर लाल श्रीवास्तव सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार, पटना को विभागीय मासिक पत्रिका ‘बिहार’ समाचार (अंगे्रजी) का सम्पादक नामित किया गया है।
श्री श्रीवास्तव वनस्पति शास्त्र, पर्यावरण विज्ञान तथा पत्रकारिता एवं जन-संचार में स्नातकोत्तर हैं। संप्रति श्री श्रीवास्तव विभाग में प्रशाखा पदाधिकारी का दायित्व संभाल रहे हैं।
इसके पूर्व उक्त संपादकीय जिम्मेवारी सुबोध कुमार, सहायक निदेशक द्वारा निभायी जा रही थी।
सुबोध कुमार के 31 अक्तूबर, 2017 के सेवानिवृत्त होने की वजह से ‘बिहार’ समाचार(अंगे्रजी) संस्करण हेतु संपादकीय प्रभार का दायित्व रिक्त था।