वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी पत्रिका
कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे को देखते हुए ‘द हिंदू’ ग्रुप की खेल पत्रिका ‘स्पोर्टस्टार’ (SPORTSTAR) ने अपने 43 साल के इतिहास में पहली बार अपना प्रकाशन 15 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की है। हालांकि यह वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
ग्रुप की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है, ‘प्रिय पाठको, करीब 43 साल में पहली बार हम 15 अप्रैल तक अपना प्रिंट एडिशन बंद कर रहे हैं। हालांकि, हमारी वेबसाइट #StayIndoors पर हम अपने वर्तमान और आने वाले इश्यू आपको उपलब्ध कराएंगे, जिन्हें आप वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।’