कालेज आफॅ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस पटना का हीरक जयंती समापन समारोह सम्पन्न, महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'विमर्श' के हीरक जयंती अंक का भी विमोचन
पटना/ मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के हीरक जयंती समापन समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ- साथ पर्यावरण की रक्षा, जल -जीवन -हरियाली और स्वछता हमारे जीवन का लक्ष्य होना चाहिए ।सरकार द्वारा उत्तरोत्तर सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से पेड़-पौधे लगाकर हरियाली को लगातार बढ़ाया जा रहा है। बिहार में हरियाली का क्षेत्र 9% से बढ़कर के 16% हो गया है और उसे 17% तक करने का लक्ष्य है । स्वच्छता पर हम लोग ध्यान दे । यह संदेश ग्रामीण विकास मंत्री ने इस अवसर पर छात्र और छात्राओं के साथ-साथ सभी उपस्थित जनों को दिया। साथ में उन्होंने हिंदी दिवस की भी बधाई दी और हीरक जयंती समारोह के अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय की उपलब्धियां पर प्रशंसा व्यक्त किया।
कुलसचिव महोदय ने महाविद्यालय को बधाई देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य शिक्षा को बचाने और बढ़ाने का होना चाहिए और महाविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर हमें एक लक्ष्य लेकर चलना चाहिए कि महाविद्यालय को और भी ऊंचाई पर पहुँचाएँ। अपने अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो. आर.के.सिंह ने कहा कि पटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंदर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस की उपलब्धि अग्रणी पंक्ति में है। उन्होंने कालेज के विकास के लिए विश्वविद्यालय फंड से पच्चीस लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय ने नैक से पुनः ए ग्रेड प्राप्त करके अपनी योग्यता को साबित किया है। उन्होंने महाविद्यालय में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की प्रशंसा की।उन्होंने हीरक जयंती की शुभकामना कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक , शिक्षकेतर कर्मी और छात्र-छात्राओं को दिया ।
प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने स्वागत भाषण में महाविद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि नैक से ए ग्रेड प्राप्त करना और टीसीएस समेत विभिन्न बैंकों और प्रतिष्ठानों में चार सौ से अधिक छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट महाविद्यालय की बड़ी उपलब्धियां हैं। समारोह को पीपीयु के प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो ने भी संबोधित किया।
हीरक जयंती समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'विमर्श' के हीरक जयंती अंक का विमोचन भी किया गया साथ ही कई विभागों, व्यवसायिक और एड आनॅ पाठ्यक्रमों, IQAC, एनसीसी ,एनएसएस, कल्चरल कमिटी ,स्पोर्ट्स कमेटी ,सेवानिवृत शिक्षक और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध गायिका डॉ नीतु कुमारी नूतन ने भजन, गज़ल, कजरी और भोजपुरी गीतों से समां बांध दिया । मंच संचालन प्रो श्रीकांत सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
इस अवसर पर टी पी एस कालेज के प्रिंसिपल प्रो उपेन्द्र प्रसाद, एस यू कालेज हिसुआ के प्रिंसिपल डॉ जी पी गदकर, राम बाग कालेज बिहटा के प्रिंसिपल डॉ अरविंद कुमार, पी पी यू के कुलानूशासक प्रो मनोज कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार, आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ संतोष कुमार, डॉ मुन्व्वर फज़ल डॉ खालिद अहमद, डॉ अनीता सागर, प्रो कुमार चंद्रीप, प्रो सलोनी कुमार, प्रो कीर्ति, प्रो सफदर इमाम कादरी, डॉ अकबर अली, प्रो मंगला रानी,डॉ अजय कुमार, शिक्षक संघ के सचिव प्रो ए के भास्कर, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रौशन कुमार, संजीव तिवारी, विनोद कुमार सिंह, और विनोद कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।