‘चलो चंपारण सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ के तहत मीडिया कार्यशाला, “मीडिया डायलॉग: सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” का आयोजन
साकिब जिया/ पटना/राज्य के मीडियाकर्मियों के उन्मुखीकरण के उद्येश्य से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बिहार सरकार एवं यूनीसेफ, बिहार द्वारा एकदिवसीय मीडिया कार्यशाला, “मीडिया डायलॉग: सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह”का आयोजन आज पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में किया गया। स्वच्छता एवं पेयजल मंत्रालय, भारत सरकार एवं बिहार सरकार के तत्वाधान में 02-10 अप्रैल, 2018 तक आयोजित ‘चलो चंपारण सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ के तहत इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य राज्य को खुले में शौच से मुक्त बनाने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता को बढ़ावा देतेहुए स्वचछता के सभी आयामों को धरातल पर उतारना है।
कार्यक्रम में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना के अपर महानिदेशक मयंक कुमार अग्रवाल, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के सचिव अरविंद चौधरी, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बिहार सरकार के सीईओ सह मिशन डायरेक्टर बालामुरगन डी, यूनीसेफ, बिहार के प्रमुख असदुर रहमान, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना के विभिन्न मीडिया ईकाइयों पीआईबी, आरओबी की विभिन्न प्रचार ईकाइयां डीएफपी, डीएवीपी, गीत एवं नाटक प्रभाग, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित कई मीडियाकर्मी शामिल थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), पटना के अपर महानिदेशक मयंक कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की विभिन्न मीडिया ईकाइयों पीआईबी, आरओबी की विभिन्न प्रचार ईकाइयां डीएफपी, डीएवीपी, गीत एवं नाटक प्रभाग, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी लगातार स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्येश्य शौचालय निर्माण से कहीं अधिक लोगों का व्यवहार परिवर्तन करना है। व्यवहार परिवर्तन एक कठिन काम है तथा इसके लिए कई स्तर पर काम करने होंते हैं, जिसमें मीडिया की भूमिका अहम है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मीडियाकर्मी स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी सफलता की कहानियों को प्रकाशित कर लोगों को शौच निर्माण के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद मीडियाकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा स्वच्छता को लेकर किये जा रहे कामों में अपनी अधिकाधिक सहभागिता दें।
ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के सचिव अरविंद चौधरी ने इस मौके पर कहा कि किसी भी अभियान की सफलता में मीडिया की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चलाकर शौचालय निर्माण के साथ-साथ व्यवहार परिवर्तन का प्रयास कर रही है, जिसमें काफी सफलता भी मिल रही है। श्री चौधरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि राज्य में स्वच्छता को लेकर जो भी काम हो, उसमें सततता की भी गुंजाइश रहे। उन्होंने कहा कि कई अवसर पर शौचालय निर्माण के उपरांत राशि भुगतान को लेकर सवाल उठते रहे हैं लेकिन सरकार का लगातार प्रयास है कि ऐसे किसी भी मामलों का तुरंत समाधान हो। हाल ही में सरकार ने भुगतान संबंधी नियमों में कुछ बदलाव भी किया है।
कार्यक्रम को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बिहार सरकार के सीईओ सह मिशन डायरेक्टर बालामुरगन डी, यूनीसेफ, बिहार के प्रमुख असदुर रहमान ने भी संबोधित किया।