दो गुणा तीन इंच है साइज
उदयपुर/ सूक्ष्म वस्तुओं के शिल्पकार चन्द्रप्रकाश चित्तौडा ने रेडियो के इतिहास एवं महत्व पर सूक्ष्म पुस्तिका का प्रकाशन किया है। श्री चित्तौड़ा ने विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर प्रकाशित रेडियो विषय पर 94 पृष्ठीय रंगीन सुक्ष्म पुस्तिका दो इंच गुणा तीन इंच साइज में प्रकाशित कर रेडियो के करीब 50 तरह के विभिन्न मॉडल के रंगीन फोटो भी प्रकाशित किये है।
राजस्थान के उदयपुर में उन्होंने बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में जहां लोग मनोरंजन के लिए फेसबुक, वाट्सअप, ईमेल पर पर व्यस्त रहने से उनका बहुत सारा समय इसी में व्यर्थ हो जाता है। जबकि रेडियो सुनने से आदमी का समय खराब नहीं होता है क्योंकि आदमी रेडियो सुनते हुए अपना काम भी जारी रख सकता है और रेडियो के माध्यम से उसका मनोरंजन भी होता रहता है।