दबंग दुनिया छोड़ा
मुंबई/ दबंग दुनिया में कार्यरत रोहित तिवारी ने मुंबई के लिए देश के अग्रणी न्यूज़ पेपर राजस्थान पत्रिका का दामन थाम लिया है. वे पहले यहाँ पर एंटरटेनमेंट इंचार्ज के तौर पर भर्ती हुए और साथ ही दबंग दुनिआ की एंटरटेनमेंट मगज़िने ''सुपरहिट'' भी उन्हीं के संरक्षण में निकला करती थी.
इससे पहले रोहित ''दैनिक भास्कर'', अमर उजाला जैसे देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया आर्गेनाइजेशन में अपनी सेवाएं दे चुके है. रोहित दबंग दुनिआ की व्यवस्थाओं को देखते हुये वे पिछले कई दिनों से परेशान चल रहे थे. इसलिए उन्होंने ''दबंग दुनिया'' को अलविदा कह दिया और अब उन्होंने राजस्थान पत्रिका के लिए कुछ अलग करने हेतु अपनी कमर कास ली है.