संचालक-संपादक मुकेश कुमार ने की सहयोग की अपील
बेशक आज इस न्यूज़ पोर्टल राजनामा.कॉम की हिन्दी वेब जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बन गई है। लेकिन इसकी पहचान खतरे में है। यह हिन्दी न्यूज वेबसाइट घोर वित्तीय संकट के दौर में ही नहीं, अपितु शनैःशनैः कर्जदार की स्थिति में आ गई है। इससे तत्काल मुक्ति पाना जरूरी है। डोमेन/सर्वर सेवादाता ने तत्काल बकाये का भुगतान नहीं करने की स्थिति में इस न्यूज वेबसाइट को बंद करने की चेतावनी दे डाली है।
इस विषम परिस्थिति में हम अपने पाठकों/ हिन्दी प्रेमियों/ शुभचितंकों / शुभेच्छुओं से आर्थिक मदद की अपील करते हैं। ताकि हम अपनी व अपने सहयोगियों व आपकी वर्षों की मेहनत को बचा सकें। ........ भविष्य में और भी उर्जावान तरीके से आपकी सेवा कर सकें। आप सबों से आर्थिक मदद सिवा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।
आप हमें निम्न दो बैंक खातो में सहायता राशि/विज्ञापन राशि डाल कर मदद कर सकते हैं, जो राजनामा के संचालक-संपादक- मुकेश कुमार (मुकेश भारतीय) के नाम से है।
- खाता संख्या- 26240100012285, आइएफएससी कोड- BARBOIRBAXX, एमआइसीआर कोडः 834012005, बैंक ऑफ बड़ौदा,रांची (झारखंड)।
- खाता संख्या- 491610110004916, आइएफएससी कोड- BKID0004916, बैंक ऑफ इंडिया, रांची (झारखंड)।
आप अपनी मदद की सूचना तत्काल मोबाइल नंबरः 08987495562 या Email: nidhinews1@gmail.com या raznama.com@gmail.com पर मैसेज भेज कर कर सकते हैं। इस हेतु राजनामा.कॉम परिवार सदैव आपका ऋणी रहेगा।
सधन्यवाद,
आपका
मुकेश भारतीय
संचालक-संपादक,
राजनामा.कॉम।