नई दिल्ली/ पीआईबी पटना के डायरेक्टर जनरल मयंक कुमार अग्रवाल को डीडी न्यूज का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। वे इरा जोशी का स्थान लेंगे। इरा जोशी अब ऑल इंडिया रेडियो के नई दिल्ली स्थित न्यूज सर्विस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर जनरल होंगी ।
इन दोनों अधिकरियों के अलावा, ब्यूरो आफ आउटरीच कम्युनिकेशन (बीओसी) नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल घनश्याम गोयल को पीआईबी नई दिल्ली में डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है जबकि सत्येंद्र प्रकाश को बीओसी का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।
सत्येंद्र प्रकाश बीओसी (डीएवीपी) में डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात थे। उनके पास मुंबई फिल्म प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार था।