एस ए डब्ल्यू एम बिहार की बैठक आज संपन्न
पटना। एस ए डब्ल्यू एम, बिहार चैप्टर, प्रदेश में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़कर और नियमित बैठकें कर अपनी सक्रियता बढ़ाएगी ताकि एस ए डब्ल्यू एम (साउथ एशियन वोमेन इन मीडिया) में देश के हिंदी पट्टी प्रदेशों की सक्रियता बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जा सके। आज शाम हुए ऑनलाइन बैठक में एसएडब्ल्यूएम नेशनल कमिटी की आज ही हुई बैठक के प्रमुख निर्णयों की भी जानकारी दी गई । एसएडब्ल्यूएम इंडिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की आज घोषणा की गई है जिसमें अध्यक्ष- गल्फ न्यूज़ व डेक्कन क्रॉनिकल से जुड़ी रही बंगलुरु की मीणा गोपाल निर्वाचित हुई है, उपाध्यक्ष पैट्रिका मुखीम, महासचिव श्रुति गणपति और कोषाध्यक्ष मंदिरा बनी है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि अब संगठन में शामिल होने के लिए सदस्यता शुल्क ₹1000 से घटाकर ₹250 कर दी गई है। आज की बैठकें ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
बिहार चैप्टर की बैठक में अध्यक्ष निवेदिता, सचिव सीटू, सहित प्रदेश भर से महिला पत्रकारों ने भाग लिया। इसमें लीना, रिंकू झा, इति, जरीन, रानी, चांदनी कुमारी, नेहा गुप्ता आरा से और समस्तीपुर से अमृता ने अपनी बात प्रमुखता से रखी। हर महीने कम से कम एक बैठक आयोजित करने और पत्रकारिता से जुड़ी मुश्किलों के समाधान के लिए नियमित वर्कशॉप आयोजित किये जाने का निर्णय भी आज की बैठक में लिया गया। आज के दौर में सोशल मीडिया पर भी सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया गया ताकि अधिक से अधिक महिला पत्रकार संगठन से जुड़ सकें।