दिल्ली/ भड़ास4मीडिया डाट काम, जो कि भड़ास नाम से फेमस है, अपनी यात्रा के आठ साल पूरे कर चुका है. इस मौके पर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में एक समारोह का आयोजन अगले माह यानि 11 सितंबर को किया जा रहा है. दिन में एक बजे से स्पीकर हाल में होने वाले आयोजन में कारपोरेट और काले धन के चंगुल में मीडिया विषय पर व्याख्यान होगा. एक आईआरएस अफसर खुलासा करेंगे कि किस तरह चिदंबरम और प्रणय राय ने मिलकर मनी लांड्रिंग के जरिए 2जी स्कैम के पैसे को काले से सफेद कर लिया.
आयोजन में कुछ जमीनी पत्रकारों का सम्मान होगा. उसके बाद एक म्यूजिकल बैंड सूफी और लोक गीत पेश करेगा. भड़ास4मीडिया डाट काम के संपादक यशवंत ने कहा है कि इस मौके पर पर आपको सादर निमंत्रित किया जा रहा है.