पटना/ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का शुभारंभ किया।
श्री कुमार ने यहां एक, अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का शुभारंभ किया है। बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली-2019 के तहत कुल 48 पत्रकारों को वर्तमान अवधि में पेंशन देने की स्वीकृति दी गयी है। इनमें से 40 पत्रकारों को 14 नवंबर 2019 के प्रभाव से, पांच पत्रकारों को 06 मार्च 2020 के प्रभाव से तथा शेष तीन पत्रकारों को 16 मार्च 2020 के प्रभाव से पेंशन स्वीकृत किया गया है।
इस पेंशन योजना के तहत प्रत्येक पत्रकार को हर महीने 6000 रुपये पेंशन दिया जाएगा। 14 नवंबर 2019 से 30 नवंबर 2019 तक के लिए पेंशन की राशि प्रतिमाह छः हजार रुपये की दर के आधार पर 3400 रुपये प्रति पत्रकार दिया जाएगा। कुल 40 पत्रकारों को नवंबर के लिए कुल राशि एक लाख छत्तीस हजार रुपये मात्र भुगतान किया जा रहा है।
सभी 40 पत्रकारों को दिसम्बर 2019, जनवरी एवं फरवरी 2020 के लिए 6000 रुपये प्रति माह प्रति पत्रकार की दर से की कुल 720000 रुपये मात्र का भुगतान किया जा रहा है। 06 मार्च 2020 के प्रभाव से स्वीकृत पांच पत्रकारों को पेंशन की राशि का भुगतान अगले एक माह पूर्ण होने के बाद शुरू किया जाएगा। वहीं, 16 मार्च 2020 के प्रभाव से स्वीकृत तीन पत्रकारों को पेंशन की राशि का भुगतान अगले एक माह पूर्ण होने के बाद प्रारंभ किया जायेगा।