Menu

मीडियामोरचा

___________________________________पत्रकारिता के जनसरोकार

Print Friendly and PDF

बेहतर पत्रकारिता के लिए सदस्य पोर्टल में से दो को हर वर्ष मिलेगा पुरस्कार

डब्ल्यूजेएआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई अहम बैठक- दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह दिसम्बर में होगा आयोजित, बिहार कमिटी भंग करने सहित लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

पटना/ वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज राजधानी पटना में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डब्ल्यूजेएआई  के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने की जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन ने किया। बैठक में जहां पिछले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के सभी एजेंडे की संपुष्टि की गई वहीं कई अहम निर्णय लिए गए। हर वर्ष बेहतर पत्रकारिता के लिए अपने सदस्य पोर्टल में से किसी एक को प्रथम और दूसरे को द्वितीय पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने महासचिव के प्रतिवेदन के साथ डब्ल्यूजेएआई के महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में बताया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष के आय व्यय की जानकारी दी।

बिहार इकाई और जिला इकाईयां भंग

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से डब्ल्यूजेएआई  की बिहार राज्य प्रदेश कमिटी के साथ ही सभी जिला कमिटी को भंग कर दिया गया।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि बिहार के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाते हुए नई कमिटि का गठन शीघ्र किया जाये। बिहार कमिटी एवं बिहार के जिलों में कमिटी निर्माण के लिए बिहार प्रभारी मधूप मणि पिक्कू के नेतृत्व में संयोजक, सह संयोजक और समंवयक की नियुक्ति भी की गयी जो अपनी कार्य प्रगति से राष्ट्रीय कमिटी को अवगत करवाते रहेंगे। बिहार के लिए मनोकामना सिंह को संयोजक, नमन मिश्रा को सह संयोजक और राजू नारायण पाठक को समंवय की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ अन्य राज्यों की कमिटि से समन्वय स्थापित करने और अन्य वैसे राज्य जहां अभी तक कमेटी गठित नहीं की जा सकी है वहां कमेटी गठित करने की रणनीति तैयार की गई।

स्थापना दिवस समारोह का निर्णय

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम प्रस्ताव भी लाए गए थे। इसमें एक, हर वर्ष बेहतर पत्रकारिता के लिए अपने सदस्य पोर्टल में से किसी एक को प्रथम और दूसरे को द्वितीय पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया है। जूरी सदस्य संस्था से इतर, वरिष्ठ पत्रकार होंगे जिनकी अनुशंसा पर ये सम्मान दिया जाएगा। सम्मान में दस हजार रुपए की नगद राशि, प्रतीक चिह्व एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। दूसरे स्थान पर आने वाले पोर्टल को पांच हज़ार रुपए की नगद राशि, प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। सम्मान का नाम क्या होगा इसपर जल्द विचार कर बताया जाएगा।

डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में डब्ल्यूजेएआई का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।  वहीं दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा जुलाई अगस्त में प्रस्तावित कार्यक्रम को राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने स्वीकृति दी है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस वर्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव कराए जाने पर भी सहमति बनी जिसकी घोषणा अगले बैठक के बाद की जाएगी।

स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि हमें यह गौरव प्राप्त है कि वेब मीडिया के लिए डब्ल्यूजेएसए  देश की सबसे बड़ी स्व नियामक इकाई हैं जिसे भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निबंधन दिया है। हमारा मुख्य उद्देश्य वेब मीडिया को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाना है और इस कड़ी में हमने कई ऐतिहासिक सफलता भी हासिल की है। हमारा लक्ष्य है कि हमारे सभी सदस्य स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देते हुए सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार अपना काम करें।

हम बढ़ रहे अपने लक्ष्य की ओर

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन ने कहा कि वेब मीडिया की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बने इसके लिए हमने कई कदम उठाए हैं और हमें खुशी है कि सरकार हमारी मांगों को स्वीकृति भी दे रही है। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि ऐसा कुछ भी ना करें जो नियमों के प्रतिकूल हो और पत्रकारिता की छवि को धूमिल करता हो। संगठन के सदस्यों के लिए डब्ल्यूजेएआई के डूज डांट्स और MIB द्वारा समय समय पर जारी  गाईडलाईंस का पूर्णतया अनुपालन करने की अनिवार्यता बताई।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लीना, राष्ट्रीय सचिव चंदन कुमार,  राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि पीकू, राष्ट्रीय सचिव विवेक कुमार यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नलिनी भारद्वाज, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष मनोकामना सिंह, राष्ट्रीय सह कार्यालय सचिव राम बालक राय,  राजू नारायण पाठक,   राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार सिन्हा, गणपत आर्यन, आदित्य झा, बालकृष्ण, शुभम समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Go Back

Comment

नवीनतम ---

View older posts »

पत्रिकाएँ--

175;250;e3113b18b05a1fcb91e81e1ded090b93f24b6abe175;250;cb150097774dfc51c84ab58ee179d7f15df4c524175;250;a6c926dbf8b18aa0e044d0470600e721879f830e175;250;13a1eb9e9492d0c85ecaa22a533a017b03a811f7175;250;2d0bd5e702ba5fbd6cf93c3bb31af4496b739c98175;250;5524ae0861b21601695565e291fc9a46a5aa01a6175;250;3f5d4c2c26b49398cdc34f19140db988cef92c8b175;250;53d28ccf11a5f2258dec2770c24682261b39a58a175;250;d01a50798db92480eb660ab52fc97aeff55267d1175;250;e3ef6eb4ddc24e5736d235ecbd68e454b88d5835175;250;cff38901a92ab320d4e4d127646582daa6fece06175;250;25130fee77cc6a7d68ab2492a99ed430fdff47b0175;250;7e84be03d3977911d181e8b790a80e12e21ad58a175;250;c1ebe705c563d9355a96600af90f2e1cfdf6376b175;250;911552ca3470227404da93505e63ae3c95dd56dc175;250;752583747c426bd51be54809f98c69c3528f1038175;250;ed9c8dbad8ad7c9fe8d008636b633855ff50ea2c175;250;969799be449e2055f65c603896fb29f738656784175;250;1447481c47e48a70f350800c31fe70afa2064f36175;250;8f97282f7496d06983b1c3d7797207a8ccdd8b32175;250;3c7d93bd3e7e8cda784687a58432fadb638ea913175;250;0e451815591ddc160d4393274b2230309d15a30d175;250;ff955d24bb4dbc41f6dd219dff216082120fe5f0175;250;028e71a59fee3b0ded62867ae56ab899c41bd974

पुरालेख--

सम्पादक

डॉ. लीना