वरिष्ठ पत्रकार और ‘हिन्दुस्तान’ के सम्पादक श्री शशिशेखर की पुस्तक ‘लीक से हटकर’ का किया विमोचन
पटना/ ‘‘बिहार में पुस्तक लिखने, छापने और पढ़ने-पढ़ाने की एक लम्बी परम्परा रही है। बिहार की बदौलत किताबों और अखबारों की दुनिया को रौनक मिलती है। बिहार की साझी, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक समृद्धि और विरासत को पटना पुस्तक मेला जैसे आयोजनों से बल मिलता है। बिहार का मीडिया-जगत भी इस पुस्तक मेला को गुलजार बनाये रखने में हर संभव सहयोग करता है।’’ -उपर्युक्त उद्गार, महामहिम राज्यपाल श्री राम नाथ कोविन्द ने पटना पुस्तक मेले में वरिष्ठ पत्रकार और ‘हिन्दुस्तान’ व ‘कादम्बिनी’ के सम्पादक श्री शशिशेखर की पुस्तक ‘लीक से हटकर’ को विमोचित करते हुए व्यक्त किये।
राज्यपाल ने कहा कि ‘लीक से हटकर’ एक ऐसी पुस्तक है, जिसमें सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक -हर तरह के विषयों को बड़ी मौजूं शैली में व्यापकता के साथ प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक किसी एक साहित्यिक विधा की न होकर, हर विधा का सम्मिलित आस्वाद देनेवाली कृति है। श्री कोविन्द ने कहा कि इस पुस्तक में श्री शशिशेखर के पत्रकार ने उनके साहित्यकार को हर जगह संतुलित और व्यापक दृष्टिकोण वाला प्रखर विचारक बनाये रखा है। उन्होंने पुस्तक के आलेखों की रोचकता, भावप्रवणता और चिन्तनशीलता की प्रशंसा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ॰ रजी अहमद ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हर युग में बेहद जरूरी रही है। उन्होंने राष्ट्रपिता गाँधी को भारत की आत्मा का सच्चा प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि युवाओं को बापू से बराबर प्रेरणा मिलती रहेगी।
डाॅ॰ शैवाल गुप्ता ने हिन्दी बेल्ट में पुर्नजागरण के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि साझी संस्कृति और विरासत का प्रतिनिधित्व शशिशेखर के विचारों में देखने को मिलता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शशिशेखर ने कहा कि विचारों और व्यक्तित्व की हत्या के दौर में पत्रकारिता एक अत्यन्त कठिन कर्म है, जिसे निष्पक्षता, निर्भीकता और साहसपूर्ण विवेक के बल पर ही पूरा किया जा सकता है। कार्यक्रम में धन्यवाद-ज्ञापन श्री महेश भारद्वाज एवं संचालन श्री अनंत विजय ने किया। कार्यक्रम में श्री रत्नेश्वर ने राज्यपाल को स्मृति-चिह्न भेंट किया। समारोह में राज्यपाल के प्रधान सचिव डाॅ॰ ई॰एल॰एस॰एन॰ बाला प्रसाद, ‘हिन्दुस्तान’ के स्थानीय संपादक डाॅ॰ तीर विजय सिंह, श्री विनोद बन्धु सहित कई वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।