संभालेंगे कंसल्टेंट की जिम्मेवारी
प्रवीण बागी रविवार से रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद (ईटीवी का मुख्यालय) में कंसल्टेंट के रूप में नई जिम्मेवारी संभालेंगे। वे पहले भी पांच साल तक ईटीवी में काम कर चुके हैं। दरअसल उन्होने 2005 में इलेक्ट्रॉनिक मिडिया ईटीवी से ही शुरुआत की थी। वे हिंदुस्तान, भागलपुर से हैदराबाद गए थे।
अपने फेसबुक वाल पर उन्होने श्री जगदीश चन्द्र और श्री राजेश रैना जी का हार्दिक आभार और धन्यवाद कहते हुए जानकारी दी है कि एक बार फिर ईटीवी के साथ काम करने / सीखने का मौका मिला है। रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद (ईटीवी का मुख्यालय) में कंसल्टेंट के रूप में नई जिम्मेवारी मिली है। 18 अगस्त को ज्वाइन करना है। एक बार फिर पुरानी स्मृतियाँ ताजा हो रही हैं। रामोजी फिल्म सिटी का वह दिलकश नजारा आँखों में तैर रहा है।