बुधवार की दोपहर दो बजे
पटना। पत्रकार संजय पांडे, विकास कुमार व विशाल कुमार पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ बुधवार की दोपहर दो बजे आक्रोश मार्च निकाला जायेगा।
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव प्रेम कुमार ने कहा कि अब तक हाईटेक हॉस्पीटल के कर्मचारियों व प्रबंधकों पर पुलिस कोई र्कारवाई नहीं की है। इससे पत्रकारों में आक्रोश है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला जायेगा। मार्च फ्रेजर रोड स्थित रेडियो स्टेशन से डाक बंगला चौराहे से निकलेगा। इन पत्रकारों पर 21 जनवरी की रात सगुना मोड़ स्थित हाईटेक हॉस्पीटल के बाउंसरों व प्रबंधकों ने जानलेवा हमला किया था। साथ ही सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की भी मांग की जायेगी।