मनाया सालाना जश्न
पटना। शहर के पत्रकारिता जगत में आज विभिन्न मुकाम पर बैठे पूर्व संवाद सूत्रों ने फिर इकठ्ठा होकर अपनी पुरानी यादों को जीवंत किया। दरअसल आज से 18 वर्ष पूर्व सन 2000 में इसी दिन इन सभी ने अपने पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक हिंदुस्तान, पटना से बतौर संवाद सूत्र की थी। उस छोटी सी शुरुआत के बाद से आज सभी ने अच्छे मुकाम पाये हैं। उस समय इन नव पत्रकारों को अवसर, पत्र के तत्कालीन स्थानीय संपादक श्री गिरीश मिश्र के सौजन्य से उपलब्ध हुए थे।
इस ग्रुप के सदस्य भले ही आज अलग अलग मीडिया में या कई अन्य जगहों पर काम कर रहें हो, पर वे सभी पटना में हर वर्ष 4 फ़रवरी को पटना में कहीं न कहीं इकठ्ठा मिल बैठने का मौका नहीं चूकते।
इस अवसर पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने वरिष्ठ पत्रकार और दस्तक प्रभात के संपादक प्रभात वर्मा को उनकी चार दशक की पत्रकारिता के लिए संवाद सूत्रों की ओर से :बिहार पत्रकारिता गौरव सम्मान” प्रदान किया। प्रभात वर्मा भी संवाद सूत्र के तौर पर जुड़े हुए थे.