सुरक्षा के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेगा भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ
बेतिया/ रविवार को नगर परिषद् के भवन में भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमानुल हक की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक बैठक हुई । इसमें पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार तथा पत्रकारों की सुरक्षा पर चर्चा की गई । वहीं पत्रकारों के बीच नहीं रहे चंद्र मोहन यादव की आत्मा की शांति को लेकर 2 मिनट का मौन धारण किया गया । सभा को सम्बोधित करते हुए डा. अमानुल हक ने कहाँ कि आज के दौरे में पत्रकार समाज का आईना होते हुए भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अन्य राज्यों में पत्रकारों के हित में कदम भी उठाये गये हैं, परंतु बिहार में ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा, जो बहुत चिंतनीय विषय है । इस बात को लेकर भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ वार्ता करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से समय माँगा है। मुख्यमंत्री ने सोलह जनवरी को पत्रकारों की समस्या पर बात करने के लिए डाँ अमानुल हक को पटना बुलया है । पत्रकारो के हित में डाँ अमानुल हक कई बार आवाज उठा चुके हैं ।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन झा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि पत्रकारों को अपनी एकता बनाये रखे ही कोई भी समस्या का समाधान होना निश्चित तथा किसी पत्रकार के साथ कोई दुर्व्यवहार करता है तो उसका सभी पत्रकार प्रतिकार करे। मौके पर शकिल अहम ,सोनु भारद्वाज ,मनोज मिश्रा, राकेश कुमार ,निरंकार भास्कर , अश्वनी सिंह, आदित्य कुमार दुबे ,शेखर सोनी ,संजय राव ,आलोक अगस्टीन ,श्री निवास गौतम, प्रकाश श्रीवास्तव, सतिश कुमार , प्रेमचन्द्र पाण्डेय ,प्रेस क्लब मोहन सिंह ,शेर मोहम्मद ,मदुसुदन गुप्ता सहीत दर्जनों प्रिंट मिडिया तथा टीवी चैनलों से जुड़े प्रतिनिधी मौजूद रहे ।