पच्चीस फरवरी को होगा प्रान्तीय अधिवेशन सह राष्ट्रीय विचार गोष्ठी
पताही(बिहार)। प्रखंड के चंपापुर स्थित कामेश्वर झा चिकित्सालय सह बापू सत्याग्रह फाउंडेशन के परिसर में रविवार को पत्रकारो का संगठन नेशनल बेलफेयर सोसाइटी के तहत एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में संम्पन्य हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने जिले के पत्रकारों को संगठन की जानकारियां दी और एकजुट रहने के फायदे बताये।
बैठक में मौजूद सिकरहना एवं पकडीदयाल अनुमंडल के सभी पत्रकार साथियों ने वरिष्ठ पत्रकार व जर्नलिस्ट्स वैलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय ठाकुर के नेतृत्व में आस्था जताते हुए मुफ्फसिल पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के संघर्ष तेज करने की अपील की। श्री ठाकुर ने 25 फरवरी को जिला स्तर पर होने वाले पत्रकार महासम्मेलन में आने के लिए भी उपस्थित पत्रकारों से अपील की। उन्होंने पत्रकारों के कल्याण के लिए बनाये गये कल्याण कोष को सशक्त बनाने की अपील भी की। बैठक में शंभु नाथ झा ,सचिन पांडे, अरुण तिवारी प्रभाष कुमार,डाक्टर ललन सिंह, शशि चंद्र तिवारी, राजकिशोर गिरी , अज़ीम एकबाल,राजेश कुमार , प्रवीण कुमार, अब्दुल इकबाल ,शशि शेखर सिंह, मनोज कुमार, संजय कुमार मिश्रा, मो नफिसुरहमान ,मो कासिम अनवर, विकास कुमार,विकास कुमार सिंह, राम विलास प्रसाद,अब्दुल मोबिन , राजू सिंह,अभिमन्यु कुमार, नवेन्दु कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, शाशिरंजन उर्फ चुनु सिंह, चंदशेखर प्रसाद, राकेश कुमार पाण्डेय, शिवकुमार गुप्ता,नरेंद्र कुमार, ललन सिंह, चंद्रिका सिंह, मुरारी कुमार थे। बैठक को कोषाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद कुशवाहा, आजतक चैनल के ब्यूरो चीफ सचिन पाण्डेय,देशवाणी के सम्पादक विनय परिहार, महासचिव अरूण तिवारी ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ झा ने किया।