उच्च शिक्षा संस्थानों में कैरियर की बेहतर संभावनाएं और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन को देने के लिए है ये मांगपत्र, 15 को गांधी संग्रहालय में होगा विमोचन
पटना / उच्च शिक्षा संस्थानों में कैरियर की बेहतर संभावनाएं और विद्यार्थियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्नातकोत्तर विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय, कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, मगध विश्वविद्यालय और मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी एवं फ़ारसी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों ने सरकार एवं विश्वविद्यालय-महाविद्यालय प्रशासन को प्रस्तुत करने के लिए ‘स्मारपत्र’ के शीर्षक से मांगपत्र तैयार कर लिया है।
15 फरवरी, 2017 को गांधी संग्रहालय में इस स्मारपत्र का विमोचन होगा। विमोचन समारोह के अवसर पर नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना के पूर्व प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) कौशलेन्द्र कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दूरदर्शन केन्द्र, पटना के समाचार संपादक श्री संजय कुमार (भा.सू.से.) मौजूद रहेंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता गांधी संग्रहालय के सचिव डॉ. रज़ी अहमद करेंगे।
जिन छात्र-छात्रओं ने ‘स्मारपत्र’ तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभाई है, उनके और उनके संस्थान के नाम इस प्रकार हैं-
* स्नातकोत्तर विभाग, पटना विश्वविद्यालय
[द्वितीय वर्ष]
शामिया अली
सुधांषु आनंद
[प्रथम वर्ष]
राहुल रंजन
सेहर मुमताज़
पप्पू कुमार
साक़िब सेहर
धर्मेंद्र कुमार
* पटना कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय
[बीएमसी तृतीय वर्ष]
तसनीम फ़ातमा
विवेक कुमार
डॉली कुमारी
प्रतीक्षा झा
[बीएमसी द्वितीय वर्ष]
रुचिका राज
रंधीरा कुमारी
राघवेन्द्र प्रताप सिंह
गोविन्द प्रकाश मिश्र
विजेन्द्र कुमार सिंह
रेखा कुमारी
प्रशांत चंद्र चौधरी
सन्नी कुमार
नवेन्दु कुमार
ऋषिकेष कुमार
रौशन झा
बिट्टू कुमार
ग़ौसे आज़म
शाज़िया शमीम
[बीएमसी प्रथम वर्ष]
उज्ज्वल कुमार श्रीवास्तव
सोनू कुमार
सृजन सन्नी
राजन कुमार राजन
* कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, मगध विश्वविद्यालय
[एमजेएमसी]
सौम्या वर्मा
राहुल राज
उर्मिला कुमारी
[बीजेएमसी तृतीय वर्ष]
कुमोद कुमार यादव
दीपक कुमार
बीना सिंह
सोनाली प्रिया
रवि रंजन
आमरीन हुसैन
[डिप्लोमा कोर्स]
भानु कुमार
रेखा रानी
मो. सादिक़ हुसैन
मनीष कुमार
काजल कुमारी
विश्वजीत कुमार
पल्लवी कुमारी
मीनू कुमारी
विक्की कुमार
सोनम कुमारी
[पासआउट डिप्लोमा विद्यार्थी]
सुबोध कुमार साह
वीणा चन्द्रवंशी
राधा तिवारी
[सर्टिफ़िकेट कोर्स]
सुमन राज
शीतल शिखा
मो. सोहैल
अभिनव कुमार
राज सौरभ सिंह
अखिल कुमार
अजय कुमार
शिखा सिमरन
सृष्टि कुमारी
नेहा कुमारी
नीतीश कुमार
मनीष कुमार
सोनाली सिंह
* मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी एवं फ़ारसी विश्वविद्यालय
[स्नातकोत्तर]
अली रज़ा हाशमी
[स्नातक तृतीय वर्ष]
फ़िराक़ अली
इस परियोजना को सफल बनाने में प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार एवं गेस्ट फ़ैकल्टी इमरान सग़ीर और टीवी पत्रकार एवं गेस्ट फ़ैकल्टी साक़िब ज़िया ने भरपूर सहयोग किया है।