सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गत दिनों प्रिंट मीडिया के लिए विज्ञापन दरों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की थी
नई दिल्ली/ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लोक संपर्क और संचार ब्यूरो (बीओसी) द्वारा निजी टीवी चैनलों को पेशकश की जाने वाली विज्ञापन दरों को संशोधित करने का निर्णय लिया है। संशोधित दरों की घोषणा इस मंत्रालय द्वारा गठित एक समीक्षा समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई है जिसने 1 जनवरी, 2019 को अपनी रिपोर्ट पेश कर दी थी।
इस संशोधन से ज्यादातर निजी टीवी चैनलों के संबंध में वर्ष 2017 की दरों के मुकाबले विज्ञापन दरों में लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जबकि यह वृद्धि कुछ अन्य चैनलों के लिए उनकी पहुंच और टीवी रेटिंग के अनुसार अपेक्षाकृत अधिक हो सकती है। समाचार और गैर-समाचार चैनलों के लिए अलग-अलग दरों की पेशकश की जाएगी जो देश में उनकी समग्र पहुंच पर निर्भर करेंगी। इस निर्णय से टीवी चैनलों के लिए बीओसी के पैनल में शामिल होना भी आसान हो जाएगा और ऐसे में वे ऊंची दरों का लाभ उठा सकेंगे।