नयी दिल्ली। चर्चित अखबार नेशनल हेराल्ड और नवजीवन का प्रकाशन जल्दी ही फिर से शुरू होगा। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इन्हें स्थापित किया था। पंडित नेहरू ने इन अखबारों के प्रकाशन के लिए 1937 में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की स्थापना की थी। कंपनी का कहना है कि इन अखबारों के जरिए पंडित नेहरू के विचारों को अभिव्यक्ति देकर आगे बढाया जाएगा। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड समूह उर्दू अखबार कौमी आवाज को भी दोबारा शुरू करेगा।
फ्री प्रेस जर्नल्स की जारी विज्ञप्ति के अनुसार नेशनल हेराल्ड अंग्रेजी और नवजीवन का हिंदी में कुछ ही माह में प्रकाशन शुरू किया जाएगा। बिना लाभ के चलने वाली यह कंपनी इन अखबारों का प्रकाशन करेगी। आउटलुक हिंदी के संपादक रहे प्रसिद्ध पत्रकार नीलाभ मिश्र को हेराल्ड समूह का मुख्य संपादक नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड के शेयर खरीदने के मामले में अनियमितता को लेकर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर दिल्ली की एक अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के कुछ अन्य नेताओं पर मुकदमा चल रहा है।