16 को दिए जायेंगे आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार
नयी दिल्ली/ सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू और राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ आकाशवाणी की प्रतिभाओं को 16 जून को आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार प्रदान करेंगे।
भारत के लोक प्रसारक प्रसार भारती द्वारा यहां विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में कार्यक्रम प्रोडक्शन, तकनीकी उत्कृष्टता, समाचार, प्रबंधन, श्रोता अनुसंधान आदि वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली आकाशवाणी की प्रतिभाओं को ये पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। इस बार इसमें देश के सुदूर हिस्सों में स्थित आकाशवाणी के बहुत छोटे केन्द्राें की प्रतिभाओं का भी पुरस्कार के लिये चयन किया गया है।
पुरस्कार समारोह में प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्यप्रकाश और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्पटि तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव अजय मित्तल उपस्थित रहेंगे।
आकाशवाणी विभिन्न भाषाओं और बोलियों में कार्यक्रमों का प्रसारण करने की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा लोक सेवा रेडियो प्रसारक है और यह इस समय 23 भाषाओं और 179 बोलियों में विभिन्न कार्यक्रमों का 421 केन्द्रों से प्रसारण करता है।
इन कार्यक्रमों में संगीत, नाटक, वृत्तचित्र, फीचर, साक्षात्कार, वार्ता, समाचार आदि शामिल हैं।