जयपुर/ जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (जिफ) कल यहाँ शुरू हुआ. यह जिफ का नवां संस्करण है। समारोह की शुरुआत प्रसिद्द अभिनेता ओमपुरी को श्रद्दाजंलि देने के साथ हुई। ओमपुरी जिफ 2012 के समापन समारोह के मुख्य मेहमान थे।
जिफ 2017 का लाईफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड विजनरी रमेश प्रसाद को दिया गया। श्री प्रसाद की फिल्म पोस्ट प्रोडक्सन सेसिलिटीज़ के लिए विश्व स्तर की ख्याति प्राप्त है। इस मौके पर श्री प्रसाद कहा कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है, जबकि फिल्म फेस्टीवल में बड़े कलाकारों को ये अवार्ड दिया जाता है।
समारोह में भाग लेने पहुंचे दक्षिण भारत के प्रसिद्द फिल्म निदेशक हरिहरन ने कहा कि भारत में फिल्म फेस्टीवल्स का सुनहरा भविष्य है। केरल सहित दक्षिण भारत में लोग फिल्म फेस्टीवल में दिखाई जाने वाली फिल्मो को देखने उमड़ पड़ते हैं। ये फिल्में हमारी जिंदगी के नजदीक होती है।
जिफ भारत के लिए सबसे खास फिल्म फेस्टीवाल बन चुका है।
दक्षिण की प्रसिद्द फिल्म अभीनेत्री रचना ने कहा की हर कोई जयपुर आना चाहता है, अब तो लोग जयपुर के साथ जिफ में भी आना चाहते हैं।