पांच दिवसीय फिल्म फेस्टीवल में 134 देशों की फिल्में होंगी प्रदर्शित
जयपुर/ पांच दिवसीय 9वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (जिफ) सात जनवरी से जयपुर में आयोजित होगा । जिफ के प्रवक्ता राजेन्द्र बोडा ने बताया है कि पांच दिनों तक चलने वाले इस फिल्मी मनोरंजन में 134 देशों की फिल्में प्रदर्शित की जायेगी। इस दौरान 17 वर्कशॉप और सेमीनार्स तथा हर फिल्म शो से पहले और बाद में देश विदेश के फिल्म निर्माताओं के साथ मास्टर स्ट्रोक्स चर्चा का आयोजन किया जायेगा।
गोलछा सिनेमा हाल में आयोजित होने वाले इस फैस्टीवल में मोहम्म्द रफी पर बनी फिल्म दिखाई जाएगी और रफी की जीवनयात्रा पर चर्चा होगी। इसके साथ ही मनिपाल विश्वविद्यालय में स्विट्जरलैंड से फिल्म मेकर थामस लुचेंगर स्विट्जरलैंड में फिल्म शूटिंग की प्रसिद्धि पर चर्चा करेंगे।