लोगों को किताब पढने का चस्का लगे, इसके लिए ‘पढ़े भारत, बढ़े भारत ’ योजना शुरू की गयी है
नयी दिल्ली/ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में पुस्तकों के पठन-पाठन की संस्कृति विकसित करने के लिए सरकार हर बस्ती और गली -मुहल्ले में ज्यादा से ज्यादा ‘पाठक क्लब ’ खोलेगी।
श्री जावड़ेकर ने आज यहां प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बच्चों और युवाओं को पाठ्यक्रम की पुस्तकों और गाइडों से सिर्फ विषय ज्ञान और रोजगार मिलता है लेकिन असली दुनिया बाहर की किताबों में हैं। इन पुस्तकों को पढने से ज्ञानचक्षु खुलते हैं और पाठक एक अच्छा इंसान बनता है। देश में पढ़ने की संस्कृति विकसित हो, इसके लिए सरकार हर बस्ती में जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा ‘पाठक क्लब ’ खोलेगी।
उन्होंने कहा कि लोगों को किताब पढने का चस्का लगे, इसके लिए ‘पढ़े भारत, बढ़े भारत ’ योजना शुरू की गयी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस ओर खास ध्यान है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए श्री मोदी ने किताबों के अध्ययन को बढावा देेने के लिए कई योजनाएं शुरू कीं थीं।