छापामारी पर अलग तरह की प्रतिक्रियाएं
नयी दिल्ली/ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एक निजी बैंक को कथित रूप से नुकसान के मामले में एनडीटीवी के मालिक प्रणव राय, राधिका राय और एक अन्य कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिल्ली और देहरादून में चार जगह छापे डाले।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार श्री राय, सुश्री राय और निजी कंपनी पर आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रुपये के कथित नुकसान में मामला दर्ज कर यह छापेमारी की गयी है।
इस छापामारी पर प्रतिक्रियाएं भी मिलने लगी हैं. अपने फेसबुक वाल पर दिनेश चौधरी लिखते है -
मैं यही सोच रहा था कि संबित पात्रा वाले मामले में सरकार क्या स्टैंड लेगी। मुझे लगा कि "हम प्रेस की आजादी के हिमायती हैं" वाले जुमले की रक्षा के लिए थोड़ी देर से बदले की करवाई की जाएगी। पर यह बेशर्म सरकार है। यह उलटे सबक सिखाना चाहती है कि पत्रकारिता करनी है तो टकले रजत शर्मा, तिहाड़ी सुधीर और भोंपू अर्नब स्टाइल की ही करनी होगी। थोड़ा बहुत भी दायें-बाएं हुए तो सरकारी तोते को आप पर छोड़ दिया जाएगा। Dinesh Choudhary