बिहार उर्दू अकादमी ने पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजा
पटना / वरिष्ट उर्दू पत्रकार सैय्यद अबदुर्राफे को उर्दू पत्रकारिता में बहुमूल्य सेवा को लेकर बिहार उर्दू अकादमी ने पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया है।
उन्हेें यह पुरस्कार अकादमी के उपाध्यक्ष सुल्तान अख्तर और सचिव मुश्ताक अहमद नूरी ने दिया। पुरस्कार में प्रशस्त्रि पत्र, स्मृृति चिन्ह और इक्यावन हजार रूपये दिये गये।
सम्ममानित पत्रकार अबदुर्राफे पिछले एक महीने से बीमार चल रहे हैं। उर्दू सहित हिन्दी मीडिया के पत्रकारों ने उन्हें सम्मानित किये जाने पर बधाई दी है।