शाहजहांपुर/ शाहजहांपुर ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन ने प्रदेश सरकार से महाराष्ट्र की तरह उत्तर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग की है। एसोशिएसन के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संसदीय कार्यमंत्री और स्थानीय विधायक सुरेश खन्ना को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने, पत्रकारों को कार्य के दौरान आसमयिक मृत्यु पर 30 लाख रूपये दिये जाने, नि:शुल्क उपचार, 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को 20 हजार रूपया प्रतिमाह पेंशन आदि समेत 24 मांगे की गयी हैं।
श्री खन्ना कल देर शाम यहां ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह पत्रकारों की कठिनाइयों को समझते है क्योंकि उन्होंने दो अखबार निकाले हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को उनके पेशे के साथ ईमानदारी बरतने और सत्यता के आधार पर खबर लिखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार की लेखनी ऐसी होनी चाहिए जिससे समाज में एकजुटता हो न कि विघटन। उन्होंने कहा कि गलत खबर से किसी भी व्यक्ति की छवि धूमिल होती है। छवि बनाने में बहुत समय लगता है धूमिल कुछ पल में हो जाती है।