पटना। आदर्शन न्यूज पोर्टल की आज शुरूआत हुई। मुख्यमंत्री के उर्जा सलाहकार प्रभात कुमार राय ने इसका विधिवत उद्घाटन किया और पूरी संपादकीय टीम को शुभकामना दी।
प्रभात कुमार राय ने उम्मीद जताई कि यह न्यूज पोर्टल लोगों तक खबरों को पहुँचाने में अपना काम ईमानदारी से पूरा करेगा। उन्होने कहा कि आज वेब पत्रकारिता का भी दौर है । मोबाइल पर भी खबरें पढ़ी जा रही है ।
इस अवसर पर आदर्शन के संपादक प्रमोद दत्त के साथ साथ मुकेश महान, सुधीर मधुकर मनीष कुमार , निशिकांत सिंह व संपादकीय टीम के सदस्य उपस्थित थे.