आज विश्व रेडियो दिवस
भोपाल/ विश्व रेडियो दिवस के मौके पर आकाशवाणी भोपाल ने अपने श्रोताओं को एक और तोहफा दिया है। भोपाल आकाशवाणी के न्यूज सेक्शन ने अपने रीजनल बुलेटिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना शुरू कर दिए हैं। ऐसा होने से अब श्रोता भोपाल से प्रसारित होने वाले बुलेटिन फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, यू-ट्यूब पर भी सुन सकते हैं। देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब आकाशवाणी के बुलेटिन नियमित सोशल मीडिया पर सुने जा सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली से प्रसारित होने वाले राष्ट्रीय समाचार के लिए विशेष मोबाइल एप्प न्यूजऑनऐयर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। भोपाल से प्रसारित होने वाले प्रादेशिक समाचार फेसबुक, ट्वीटर, यू-ट्यूब पर आरएनयूभोपाल सर्च करके सुने जा सकते हैं।
आज विश्व रेडियो दिवस है। मनोरंजन, सूचना और संचार माध्यम के रूप में रेडियो की भूमिका को रेखांकित करने के लिये हर साल 13 फरवरी को यह दिन मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व रेडियो दिवस का विषय है-रेडियो आप हैं।