काबुल। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार रात मुहम्मद जुबैर खाकसार की कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खाकसार एक जानेमाने कवि थे, जो सरकारी अफगानिस्तान नेशनल रेडियो और टेलीविजन नेटवर्क में एक पत्रकार के रूप में काम करते थे।अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है।
इससे पहले जनवरी में एक निजी टीवी चैनल के सात मीडियाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। काबुल में तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने उनकी मिनी बस में टक्कर मारी थी। इसमें अन्य 24 लोग भी घायल हो गए थे।