नयी दिल्ली/ समाचारपत्र सकाल के ब्यूरो प्रमुख अनंत बगईतकर और टाइम्स ऑफ इंडिया की महुआ चटर्जी रविवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया(पीसीआई) के क्रमश: अध्यक्ष एवं महासचिव निर्वाचित घोषित किये गये।
हिन्दुस्तान के दिनेश तिवारी निर्विरोध उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए जबकि न्यूज 1 इंडिया के संजय सिंह संयुक्त सचिव और कोलकाता टीवी के नीरज ठाकुर कोषाध्यक्ष चुने गये।
सोलह निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में ए यू आसिफ(चौथी दुनिया), अफजल इमाम(नवभारत), अरुण कुमार जोशी(एआईआर), गुंजन कुमार(अमर उजाला) , ज्योतिका ग्रोवर(डीडीन्यूज) , केवीएनएसएस प्रकाश(ईनाडु), कल्याण बरुच(असम ट्रिब्यून), मोहित दुबे(न्यूज नेशन), नमिता तिवारी(पीटीआई), प्रशांत एम नायर(देशाभिमानी) , आर वी मूर्ति(हिन्दू), राहिल चोपड़ा(राज्यसभा टीवी), संजय चौधरी(आज तक), शंकर कुमार आनंद (न्यूज18) , सूर्या भौमिक(ईटी नॉउ) और सुजीत कुमार ठाकुर(इंडिया टूडे) शामिल है।
पीसीआई की 21 सदस्यीय प्रबंधन समिति के लिए शनिवार को चुनाव हुए थे।